मोबाइल खरीदने से पहले क्या चेक करना चाहिए?
मोबाइल खरीदने से पहले क्या चेक करना चाहिए?ये बाते जान ले?
अगर बात करें तो आज मोबाइल एक ज़रूरत बनती जा रही है तो ऐसे में हर कोई चाहता है नया अच्छा सा मोबाइल को ख़रीदे परन्तु खरीदारी से पूर्व कई सारी समस्याएं आती है कौन सा ब्रांड ले कितनी रेम का ले आदि अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आज का ये लेख आपके वरदान साबित होगा|
जब भी हम कोई नया फोन खरीदना चाहते हैं तो कई बातों पर ध्यान देते हैं फोन के बैटरी, डिस्प्ले, प्रोसेसर, गेमिंग, रैम-स्टोरेज आदि जैसे फीचर्स काफी अहम होते हैं ये जानना ज़रूरी होता है आपको मोबाइल खरीदने से पहले क्या चेक करना चाहिए अगर आप स्मार्टफोन खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपको भारी नुकसान हो सकता है तो इस लेख में सभी ज़रूरी पॉइंट्स के बारे में बात करेंगे और एक अच्छा मोबाइल दिलवाएंगे तो बिना देरी के चलिए जानते है|
फोन का डिजाइन और क्वालिटी है जरूरी?
आपको जब भी हम फोन खरीदने जाते हैं तो उसका लुक बहुत ज्यादा मैटर करता है फोन का डिजाइन और बिल्ट-क्वालिटी बहुत ज्यादा अहम होती है|
अगर आपके हाथ से फोन गिरता रहता है तो आपको मेटल या फिर प्लास्टिक का फोन लेना चाहिए ऐसा तो नहीं है कि फोन एकदम बच जाएगा लेकिन टूटने से काफी राहत मिल जाएगा ये चीज आपको देखनी है मोबाइल का|
डिस्प्ले होना चाहिए?
आज के समय में मोबाइल में लोग बड़ी डिस्प्ले चाहते है पसंद कर रहे है फोन का डिस्प्ले काफी अहम होता है ये हम जान गए|फोन में वीडियो देखने से लेकर वीडियो एडिट करने तक, फोन के डिस्प्ले की क्वालिटी बेहतर होनी चाहिए|
फोन में 5.5 इंच से लेकर 6 इंच तक का डिस्प्ले होना चाहिएअच्छा रहता है साथ ही फुल एचडी प्लस या एमोलेड डिस्प्ले होना चाहिएबढ़िया डिस्प्ले फोन का एक्सपीरियंस भी बढ़िया बना देता है|
मल्टीटास्किंग का रखें ध्यान?
फोन में एक बढ़िया प्रोसेसर होना बेहद ही जरूरी है इस बात का ख्याल रखना चाहिए अगर आपका फोन फ्लैगशिप है तो उसमें स्नैपड्रैगन 870 और उससे ऊपर या मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 और उससे ऊपर का वर्जन होना चाहिए|
वहीं आपके फोन में बेहतर OS वर्जन भी होना चाहिए फोन का प्रोसेसर ऐसा होना चाहिए कि वो फोन में किए जाने वाले हर काम को बेहतर तरह से बिना हैंग या लैग इश्यू कर पाए|
सर्विस सेंटर की उपलब्धता?
मोबाइल खरीदारी के बाद सबसे अहम उसकी मरम्मत होती है तो आपको सर्विस ठीक है देखना है फोन खरीदते समय उसकी आफ्टर सेल सर्विस का ध्यान जरूर देंअगर फोन की आफ्टर सेल सर्विस अच्छी नहीं है तो उसे अपनी लिस्ट में फ़ोन बाहर रखे अन्य कंपनी का मोबाइल देखे|
उद्देश्य तय करें साफ होना चाहिए?
ये काफ़ी अहम कार्य होता है सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप मोबाइल का उपयोग किस उद्देश्य से करेंगे, जैसे कि कॉलिंग, फोटोग्राफी, गेमिंग, वीडियो देखना, या पेशेवर काम के लिए जिससे मालूम होगा कितना इस्तेमाल है|
बजट निर्धारित करें?
आपके पास कितने पैसे खर्च करने की सीमा है, यह तय करें अगर आपको वीडियो डाउनलोड कम करना होता है या फ़ाइल डाउनलोड नहीं करते है तो कम स्टोरेज का ले और अधिक ज़्यादा काम है तो रेम अधिक वाला फ़ोन ले|
ऑनलाइन समीक्षाएँ देखें?
मॉडल और ब्रांड की समीक्षाओं को जांचकर आपके इंटरेस्ट के अनुसार विकल्पों को छानने में मदद मिल सकती है आप काफ़ी सारी वेबसाइट है जो आपको इसमें मदद कर सकती है|
ऑपरेटिंग सिस्टम?
क्या आपको आंड्रॉइड, आईओएस, या कोई अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम पसंद है तो इस बात का ख्याल रखे एंड्राइड ले जो आज चल रहा है|
प्रोसेसर और रैम?
ज्यादा रैम और शक्तिशाली प्रोसेसर आपको बेहतर प्रदर्शन प्राप्त करने में मदद करेंगे एक समय के बाद कम रेम छोटी पड़ जाती है तो हम चाहते है 4 gb रेम वाला मोबाइल ले|
इंटरनल स्टोरेज?
आपको कितने इंटरनल स्टोरेज की आवश्यकता है, यह तय करें कि कितनी स्टोरेज है संभव हो तो आप एक्सटर्नल स्टोरेज भी देखे|
बैटरी लाइफ?
बैटरी लाइफ कितनी होनी चाहिए, यह भी ध्यान में रखें खासकर अगर आप यात्रा करते हैं अगर आपका फील्ड वर्क है तो आपको अधिक बैटरी क्षमता चाहिए या ग्राहकों सेवा कार्यों में शामिल है तो भी बैटरी की लाइफ 5000 mah तो होनी ही चाहिए आज के समय में कई सारे नये मोबाइल है कम बजट में आपको 5000 mah बैटरी दे रहे है|
कैमरा क्वालिटी?
यदि आपको फोटोग्राफी में रुचि है, तो अच्छी कैमरा क्वालिटी की जांच करें आज के समय में लोग वीडियो यूट्यूब की बना रहे है ऐसे में एक अच्छे मोबाइल के साथ अच्छा कैमरा भी उसमे होना ज़रूरी है आप 10000 तक की रेंज में मोबाइल देखे तभी अच्छा कैमरा मिल पाएंगे इससे कम बजट में कैमरा संभव कम है|
नेटवर्क सपोर्ट?
आपके क्षेत्र में उपलब्ध नेटवर्क और डेटा स्पीड की जांच करेंअगर आप 5G मोबाइल लेने की चाह रख रहे हो तो ये देख ले आपके क्षेत्र में 5G सेवाएं है या नहीं|
वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट?
क्या मोबाइल वायरलेस चार्जिंग का समर्थन करता है, यह भी देखें काफ़ी सारे मोबाइल आ रहे है अगर आपको वायरलेस लेना है तो अवशय चेक करें|
गारंटी?
यह सुनिश्चित करें कि आपके खरीदे गए मोबाइल के साथ गारंटी प्रदान की जाती है कितनी है वैसे 1 साल तो सभी के साथ है इसके आलावा अगर अलग से वारंटी बढ़ रही है तो आप इस सुविधा का लाभ ले सकते है आप काफ़ी साल तक चिंता मुक्त हो जायेगे मरम्मत के|
फीडबैक और समीक्षाएँ?
आखिरी उपयोगकर्ताओं के फीडबैक और समीक्षाएँ पढ़ें, ताकि आपको उनके अनुभवों से जानकारी मिल सके आपको काफ़ी चीज़े मिल जाएगी लोग अपनी राय देते है मोबाइल में क्या खासियत है क्या कमी है ये आपको एक अच्छा मोबाइल खरीदने में मदद करेगा|
बाजार मूल्य और डिस्काउंट?
विभिन्न दुकानों में मोबाइल की मूल्य और डिस्काउंट की जांच करें, ताकि आपको सबसे अच्छा मूल्य प्राप्त हो काफ़ी सारे ऑफर चल रहे होते है जिससे अगर आप जानकारी ले लेते है किस मोबाइल में कितना डिस्काउंट है तो आपको लाभ हो सकता है|
ट्रेड-इन और एक्सचेंज ऑफर?
पुराने मोबाइल को एक्सचेंज करने की सुविधा की जाँच करें, यह आपको नये मोबाइल में छूट प्राप्त करने में मदद कर सकता है अगर आपके पास कोई पुराना मोबाइल है तो एक्सचेंज में पुराने मोबाइल के अच्छे दाम मिल सकते है|
डिवाइस कंपैटिबिलिटी?
यदि आपके पास कोई खास उपकरण है, जैसे कि हेडफोन, स्मार्टवॉच, तो विचार करें कि नया मोबाइल उनके साथ संगत हो आज के समय में स्मार्ट वॉच मोबाइल के साथ जुड़ रही है|
20. डिस्प्ले और रिज़ॉल्यूशन?
उच्च रिज़ॉल्यूशन और गुणवत्ता वाले डिस्प्ले की जांच करें, ताकि आपका उपयोग बेहतर हो सके ये भी ज़रूरी है|
21. सेंसर्स और फीचर्स?
अन्य सेंसर्स और विशेषताएँ जैसे कि फेस आइडेंटिफिकेशन, फिंगरप्रिंट स्कैनर, ग्यरोस्कोप, आदि की जांच करें ये सब होना चाहिए|
22. फोन का वजन और आकार?
आपके आपको लेते समय कम वजन व आकर का भी ध्यान देना चाहिए क्यूंकि आपको कही ले जाने रखने में कोई समस्या नहीं होगा|अगर वजन अधिक है आकर ठीक नहीं है तो समस्या होंगी|
26. इंटरनेट और कनेक्टिविटी?
आज के समय में इंटरनेट तेजी से बढ़ रहा है 4G के परिवर्तन के बाद अब 5G मोबाइल आ गए है साथ में 5G नेटवर्क भी ज़रूरी है अगर आपको नये तकनीक व इंटरनेट हाई स्पीड चाहिए तो 5G को देख सकते हो|
28. ड्यूल सिम सपोर्ट?
यदि आपको ड्यूल सिम सपोर्ट की आवश्यकता है, तो इसकी जांच करें आज के समय में ज़्यादातर लोगो के पास 2 सिम होती है तो अगर 2 सिम का मोबाइल है तो अच्छा है वैसे सभी में ड्यूल सिम का ऑप्शन है फिर भी जानकारी ले ले अच्छा रहेगा|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- कितना बजट है?
उत्तर -आपके पास कितना बजट है, इसको निर्धारित करना पहला कदम हो सकता है आपको बजट के अनुसार ही मोबाइल को लेना चाहिए|
प्रश्न 2) कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम पसंद करते हैं?
उत्तर- आपको आंड्रॉइड, आईओएस, या किसी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम में रुचि है इसको भी देखे|
प्रश्न 3)- मोबाइल में बैटरी क्षमता कितनी हो तो ले?
उत्तर - 5000 mah तो अच्छा है अगर बजट में मिल रहा है मिल रहा है तो 6000mah बेहतर है|
CONCLUSION-
आज के लेख में आपको बताया कि मोबाइल खरीदने से पहले क्या चेक करना चाहिए बताया तो आप बजट को महत्त्व दे सबसे प्रथम और सर्विस व ब्रांड भी सही ले mi, infinix, oneplus अच्छे ब्रांड है जो बजट में उपलब्ध है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment